दिल्ली

delhi

Tokyo Olympics: बॉक्सर मनीष कौशिक को पहले राउंड में ही निराशा, ब्रिटिश खिलाड़ी से हारकर बाहर

By

Published : Jul 25, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 3:41 PM IST

भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का तीसरा दिन ज्यादा अच्छा नहीं गुजरा है. ज्यादातर मुकाबलों में अभी तक हार ही नसीब हुई है.

Manish Kaushik  Luke McCormack  टोक्यो ओलंपिक  Tokyo Olympic
बॉक्सर मनीष कौशिक

टोक्यो:टोक्यो ओलिंपिक 2020 के तीसरे दिन भारतीय बॉक्सरों ने रिंग में अपना दम दिखाया. महिलाओं में सीनियर बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने जीत दर्ज की, लेकिन पुरुषों में मनीष कौशिक को निराशा हाथ लगी. कौशिक को ग्रेट ब्रिटेन के बॉक्सर ल्यूक मैककॉरमैक ने हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

पुरुषों के लाइटवेट (57-63 किलोग्राम) वर्ग के इस मुकाबले में ब्रिटिश बॉक्सर पहले राउंड में हावी रहा, लेकिन मनीष कौशिक ने दूसरे दौर राउंड में वापसी की.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics 2020, Day 3: मैरी कॉम ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह

हालांकि, तीसरा और निर्णायक राउंड में ब्रिटिश बॉक्सर के दमदार पंच ने भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया और बंटे हुए फैसले में 4-1 से अपने नाम जीत दर्ज की.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले कौशिक भारत की ओर से इस इवेंट में मेडल के दावेदारों में से एक थे.

Last Updated : Jul 25, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details