दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक: माना पटेल सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम

महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में माना पटेल सभी छह हीट की समाप्ति के बाद कुल मिलाकर 39वें स्थान पर रहीं. उसकी गर्मी में केवल तीन तैराक शामिल थे. शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

By

Published : Jul 25, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 5:38 PM IST

Maana Patel  swimmer  टोक्यो ओलंपिक  swimmer
स्वीमर माना पटेल

टोक्यो:25 जुलाई भारतीय तैराक माना पटेल रविवार को यहां टोक्यो ओलंपिक की महिला 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही.

अपने पहले ओलंपिक में हिस्सा ले रही माना ने एक मिनट 5.20 सेकेंड का समय लिया. उनकी हीट में जिंबाब्वे की डोनाटा काताई एक मिनट 2.73 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय हॉकी टीम को 7-1 से हराया

ग्रेनाडा की किम्बर्ले इन्स एक मिनट 10.24 सेकेंड के समय के साथ हीट एक में तीसरे स्थान पर रहीं.

इक्कीस साल की भारतीय तैराक माना ने यूनिवर्सेलिटी कोटा के आधार पर टोक्यो खेलों में जगह बनाई थी, वह कुल 39वें स्थान पर रहीं. शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Last Updated : Jul 25, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details