पेरिस : साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद जापान की नाओमी ओसका सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़े- जोकोविच का लक्ष्य फेडरर और नडाल के रिकॉर्ड तक पहुंचना
ओसाका ने शनिवार को खेले गए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में यूएस की जेनिफर ब्रैडी को 6-4, 6-3 से हराकर अपने करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.
25 साल की ओसाका ने सिमोना हालेप को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान हासिल किया. क्वाटर फाइनल में सेरेना विलियम्स से मिली हार के बाद हालेप तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स इसके साथ ही सेरेना को चार स्थान पर फायदा हुआ है और वे सातंवे स्थान पर पहुंच गई हैं. हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में ओसाका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और उनका 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना एक बार फिर टूट गया था.
ये भी पढ़े- रामकुमार रामनाथन सिंगापुर ओपन से बाहर
25 वर्षीय ब्रैडी, पिछले साल के यूएस ओपन में एक सेमी-फाइनलिस्ट, अपने इस ग्रैंड स्लैम में शानदार प्रदर्शन की बदौलत करियर सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर आ गई हैं.
एश्ले बार्टी 9186 पॉइंटस के साथ अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है. उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वाटर फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की कारोलिना मुचोवा ने 1-6, 6-3, 6-2 से हराया था.
डब्ल्यूटीए रैंकिंग -
- एश्ले बार्टी (ऑस्ट्रेलिया) - 9186 पॉइंट्स
- नाओमी ओसाका (जापान) - 7835 पॉइंट्स
- सिमोना हालेप (रोमानिया) - 7255 पॉइंट्स
- सोफिया केनिन (यूएसए) - 5760पॉइंट्स
- एलिना स्वितोलिना (यूक्रेन) - 5370पॉइंट्स
- करोलिना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य) - 5205 पॉइंट्स
- सेरेना विलियम्स (यूएसए) - 4915 पॉइंट्स
- अर्यना सबलेंका (बेलारूस) - 4810 पॉइंट्स
- बियांका एंड्रीस्क्यू (कनाडा) - 4735 पॉइंट्स
- पेत्रा क्वितोवा (चेक गणराज्य) - 4571 पॉइंट्स