दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बनने के बाद, नाओमी ओसाका की पहली हार - ग्रैंड स्लैम

दुबई: जापान की नाओमी ओसाका को मंगलवार रात दुबई चैम्पियनशिप में खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की यह पहली हार है. टूर्नामेंट के दूसरे दौर में फ्रांस की क्रिस्टीना मलाडेनोविक ने ओसाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी.

फाइल फोटो

By

Published : Feb 20, 2019, 10:53 PM IST

रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंच खिलाड़ी ने दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका को शिकस्त देने के लिए केवल एक घंटे और छह मिनट का समय लिया.

आपको बता दें अपने कोच साशा बाजिन से अलग होने के बाद ओसाका का यह पहला मैच था. उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं समझ पा रही कि मैं किस स्थिति में हूं क्योंकि पिछले साल मैं इस रैंकिंग के आसपास भी नहीं थी. लोगों ने मुझ पर ध्यान नहीं दिया था, जिस कारण मैं बहुत सहज थी. मुझे लोगों के ध्यान का केंद्र होना अच्छा नहीं लगता। यह थोड़ा मुश्किल है."

ओसाका को प्रतियोगिता के पहले दौर में बाई मिला था. मलाडेनोविक के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उन्होंने सेकेंड सर्व पर 27 में से पांच जबकि पहले सर्व पर 22 में से 12 अंक हासिल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details