दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नोवाक जोकोविच की आसान जीत, 50वीं बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - टेनिस न्यूज

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने 17वीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराया. वो विंबलडन में 12वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.

Wimbledon 2021: Novak Djokovic enters quarter final
Wimbledon 2021: Novak Djokovic enters quarter final

By

Published : Jul 6, 2021, 12:06 PM IST

विंबलडन: मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने सोमवार को अपनी प्रत्येक सर्विस पर अंक बनाकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में आसान जीत के साथ 50वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने 17वीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराया. वो विंबलडन में 12वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.

विंबलडन में सर्वाधिक बार अंतिम आठ में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोजर फेडरर (18) और जिम्मी कोनर्स (14) के बाद वो आर्थर गोरे के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

पुरुष वर्ग में तीन खिलाड़ी पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. इनमें रूस के 25वें नंबर के कारेन खाचनोव भी शामिल हैं जिन्होंने अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को अपने 21वें जन्मदिन पर 3-6, 6-4, 6-3, 5-7, 10-8 से हराया. आखिरी सेट में इन दोनों ने 13 बार एक दूसरे की सर्विस तोड़ी.

खाचनोव का अगला मुकाबला दसवें नंबर के डेनिस शापोवालोव से होगा जिन्होंने 15 ऐस जमाकर आठवें नंबर के राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-1, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह बनेंगे भारतीय ध्वज वाहक

खाचनोव और शापोवालोव के अलावा सातवें नंबर के मैटियो बेरेटिनी भी पहली बार विंबलडन के अंतिम आठ में पहुंचे. उन्होंने इलिया इवाश्का को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया. वो पिछले 23 वर्षों में यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले इतालवी पुरुष खिलाड़ी हैं.

महिलाओं के वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी भी पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही. उन्होंने फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा को 7-5, 6-3 से हराया.

ट्यूनिशिया की ओंस जाबेर विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अरब देशों की पहली महिला खिलाड़ी बन गई. उन्होंने 2020 की फ्रेंच ओपन की चैंपियन इगा स्वियातेक को कड़े मुकाबले में 5-7, 6-1, 6-1 से परास्त किया.

दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका भी पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. उन्होंने इलेना रिबाकिना को 6-3, 4-6, 6-3 से हराया. आठवें नंबर की कारोलिना पिलिसकोवा ने लियुडमिला समसोनोवा को 6-2, 6-3 से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details