दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 1, 2020, 6:49 PM IST

ETV Bharat / sports

US Open 2020 के अपने पहले मुकाबले में सुमित नागल का होगा ब्रैडली क्लैन से सामना

सुमित नागल इस हफ्ते अपना दूसरा बड़ा टूर्नामेंट खेलेंगे. वो मंगलवार को यूएस ओपन के पहले दौर में ब्रैडली क्लैन से भिड़ेंगे.

Sumit nagal
Sumit nagal

न्यूयॉर्क: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने 2020 यूएस ओपन में अपने पहले दौर के मैच में ब्रैडली क्लैन का सामना करेंगे.

ये दोनों पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.

बता दें कि सुमित नागल इस हफ्ते अपना दूसरा बड़ा टूर्नामेंट खेलेंगे. वो मंगलवार को यूएस ओपन के पहले दौर में ब्रैडली क्लैन से भिड़ेंगे.

सुमित नागल

नागल ने पिछले साल 20 बार के मेजर ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर के खिलाफ पहले मैच में पहला सेट जीता था जिसके बाद हालांकि वो मैच हार गए थे. लेकिन फेडरर के खिलाफ एक जीत हासिल कर सुमित ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

नागल ने यूरोप और दक्षिण अमेरिका में खेले गए टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले हफ्ते ही प्राग में तीन बार के स्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका के खिलाफ पहला सेट जीता था.

सुमित नागल vs ब्रैडली क्लैन

कौन हैं ब्रैडली क्लैन?

विश्व 126 ब्रैडली क्लैन अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी हैं. इन्होंने अपने प्रो टेनिस करियर की शुरूआत 2012 में की थी. 30 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 8 बार किसी ग्रैंड स्लैम का हिस्सा रहा है. वहीं ये इस बार वो पहली बार सुमित नागल का सामना करेंगे.

नागल ने इससे पहले यूएस ओपन 2019 में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में शिरकत की थी जिसके बाद से अब वो दूसरी बार यूएस ओपन का हिस्सा हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details