दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open: शीर्ष वरीय मेदवेदेव जीते, प्लिसकोवा इंडियन वेल्स में उलटफेर का शिकार - दानिल मेदवेदेव

शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ अंतिम-16 में जगह पक्की की. जबकि महिलाओं की शीर्ष वरीय खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.

Beatriz Haddad Maia  Daniil Medvedev  Haddad Maia  INDIAN WELLS  Karolina Pliskova  US Open
US Open

By

Published : Oct 12, 2021, 1:55 PM IST

इंडियन वेल्स:यूएस (अमेरिकी) ओपन चैम्पियन मेदवेदेव ने फिलिप क्राजिनोविच को 6-2, 7-6 से हराया. वहीं प्लिसकोवा को बीट्रिज हेदाद माइया के खिलाफ सीधे सेटों में शिकस्त झेलनी पड़ी. लकी लूजर के रूप में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली बीट्रिज ने 6-3 7-5 से जीत दर्ज की.

बीट्रिज को क्वॉलीफाइंग के अंतिम दौर में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन 29वीं वरीय नादिया पोद्रोस्का के जांघ की चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने के बाद उन्होंने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें:जर्मनी ने Football World Cup के लिए क्वॉलीफाई किया

बीट्रिज को पहले दौर में पोद्रोस्का की बाई का फायदा मिला और उन्होंने दूसरे दौर में मायिर शेरिफ को हराया. दुनिया की 115वें नंबर की ब्राजील की इस खिलाड़ी ने पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के राउंड आफ 16 में जगह बनाई है.

वरीयता सूची में 15वें स्थान पर काबिज कोको गॉफ को भी 21वीं वरीयता प्राप्त पाउला बदोसा के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 2-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें:जूनियर Shooting World Championship में भारत 43 पदकों के साथ नंबर-1 पर

दसवीं वरीय एंजेलिक कर्बर ने 20वीं वरीय दारिया कसात्किना को तीन सेट में 6-2 1-6 6-4 से हराया. लेकिन 16वीं वरीय और 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू को 18वीं वरीय एनेट कोंटा ने 7-6 6-3 से शिकस्त दी.

पुरुष वर्ग में छठे वरीय कास्पर रुड ने लॉयड हैरिस को 6-7 6-4 6-4 से, जबकि 10वें वरीय डिएगो श्वार्ट्जमैन ने डेनियल इवान्स को 5-7 6-4 6-0 से शिकस्त दी. 16वें वरीय रिली ओपेल्का को हालांकि 23वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ 3-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. नौवीं वरीयता प्राप्त दानिल शापोवालोव को अस्लान कारात्सेव ने 7-5, 6-2 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details