दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ATP चैलेंजर कैंपिनास के सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित नागल - ATP Challenger Campinas NEWS

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने एटीपी चैलेंजर कैंपिनास में अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को केरूनडोलो को 7-6, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

SUMIT

By

Published : Oct 5, 2019, 9:10 PM IST

कैंपिनास : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल एटीपी चैलेंजर कैंपिनास में अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को केरूनडोलो की कठिन चुनौती से पार पाकर शनिवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

हाल ही विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 135वें पायदान पर पहुंचने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने 13वीं वरीयता प्राप्त केरूनडोलो को 7-6 7-5 से शिकस्त दी. नागल ने पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार अंतिम चार में जगह पक्की की.

सुमित नागल
छठी वरीयता प्राप्त नागल को फाइनल में पहुंचने के लिए अर्जेंटीना के ही जुआन पाल्बो फिकोविच की चुनौती से पार पाना होगा.

ये भी पढ़े- China Open : एश्ले बार्टी, स्टेफानोस ने अंतिम-4 में बनाई जगह

नागल को पहले दौर में बाई मिली थी. दूसरे दौर में पुर्तगाल के उनके प्रतिद्वंदी गास्तो इलियास ने पहले सेट के बीच में ही मुकाबला छोड़ दिया था.

अंतिम-16 में उन्होंने ब्राजील के ओरलैंडो लुज को 7-5 6-3 से हराया था. नागल ने पिछले सप्ताह अर्जेंटीना के फाकुंडो बोगनिस को हराकर करियर का दूसरा एटीपी चैलेंजर क्ले कोर्ट खिताब जीता था.

इससे पहले उन्होंने 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details