दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट के चलते मोंटे कार्लो मास्टर्स से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

जो विल्फ्रेड सोंगा पीठ की समस्या के कारण मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Songa

By

Published : Apr 16, 2019, 6:54 PM IST

मोनाको: फ्रैंच खिलाड़ी सोंगा ने पीठ की समस्या के चलते बीच मैच को ही छोड़ दिया. अमेरिकन खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज 6-4, 2-0 से आगे बढ़ते हुए सोंगा से गेम में आगे थे लेकिन कोर्ट पर 57 मिनट के बाद सोंगा को पीठ में एक झटका लगा.उसके बाद से सोंगा ने मोंटे कार्लो मास्टर्स से बाहर होने का फैसला किया.

जो विल्फ्रेड सोंगा
आपको बता दें कि 2018 में सोंगा के घुटने की सर्जरी हुई थी. ये फ्रैंच खिलाड़ी 2013 और 2016 में मोंटे कार्लो मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे था. वे पिछले सप्ताह ही माराकेच टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन अपने ही देश के फ्रैंच खिलाड़ी बेनोइट पेयर से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details