शंघाई : छठी सीड ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक को शंघाई मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. सितसिपास ने जोकोविक को 3-6, 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम-4 में प्रवेश किया और जोकोविच को बाहर किया.
शंघाई मास्टर्स : स्टेफानोस सितसिपास ने नोवाक जोकोविच को दिखाया बाहर का रास्ता - stefanos tsitsipas
शंघाई मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास ने नोवाक जोकोविक को 3-6, 7-5, 6-3 से हराया है. सितसिपास ने अंतिम-4 में प्रवेश कर लिया है.
stefanos tsitsipas
यह भी पढ़ें- National Open Athletics Championships : दुती चंद ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण पदक
सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा,"वो उच्च स्तर का टेनिस खेलते हैं. सर्विस के बाद उनका खेल दमदार होता है. मैंने उन्हें ज्यादा डिफेंड नहीं करने दिया. मैं उन्हें चढ़ कर खेलने का मौका दिया. वे जीत के हकदार थे."
Last Updated : Oct 12, 2019, 4:04 PM IST