दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार 14वीं जीत के साथ सबालेंका अबुधाबी ओपन के फाइनल में पहुंची - Marta Kostyuk

अबुधाबी ओपन के फाइनल में जगह बनाने के लिए आर्यना सबालेंका ने मारिया सक्कारी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी.

सबालेंका
सबालेंका

By

Published : Jan 12, 2021, 5:08 PM IST

अबुधाबी: बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने मंगलवार को यहां अबुधाबी ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में मारिया सक्कारी शिकस्त देकर लगातार 14वीं जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की.

उन्होंने आठ ऐस लगाकर सक्कारी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. साल के पहले डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में उनका सामना वेरोनिका कुदेरमेतोवा और मार्टा कोस्त्युक के मैच के विजेता से होगा.

अंकिता अंतिम दौर में, रामकुमार ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर से बाहर

फाइनल में 8-4 के जीत-हार का रिकॉर्ड रखने वाली सबालेंका अगर बुधवार को चैम्पियन बनती है तो वह विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच जाऐंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details