दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पराग्वे में शुरू होंगे टेनिस टूर्नामेंट, दर्शकों का भी होगा स्वागत

पराग्वे में होने जा रहे टेनिस टूर्नामेंट के प्रोमोटर ने कहा, " हम कुछ लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे. मैं मानता हूं कि इसकी (टूर्नामेंट) संख्या में धीरे धीरे इजाफा होगा."

Karolina pliskova
Karolina pliskova

By

Published : Jun 6, 2020, 3:26 PM IST

पराग्वे: चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में अगले सप्ताह से टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. इन टूर्नामेंट्स की खासियत ये होगी कि इसमें दर्शकों के आने पर कोई रोक नहीं होगी.

इसमें पहला टूर्नामेंट होगा एक महिला चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट. इसकी जानकारी आयोजनकर्ताओं ने दी है. टूर्नामेंट का आयोजन सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ही होगा.

शॉट लगाती कैरोलिना प्लिस्कोवा
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी. एक टीम का नेतृत्व वर्ल्ड नंबर-3 कैरोलिना प्लिस्कोवा और दूसरी टीम का नेतृत्व दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा करेंगी.

दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. ये मुकाबला एक चैरिटी मैच के लिए रखा जा रहा है.

चेक गणराज्य की एक समाचार एजेंसी ने टूर्नामेंट के प्रमोटर टॉमस पेटेरा के हवाले से कहा, " हम कुछ लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे. मैं मानता हूं कि इसकी (टूर्नामेंट) संख्या में धीरे धीरे इजाफा होगा."

प्लिस्कोवा की टीम में उनकी बहन क्रिस्टिना, माकेर्टा वोंदरूसोवा, कैरोलिना मुकोवा, तेरेजा मार्टिनकोवा और जूनियर निकोला बरटुंका शामिल हैं.

वहीं, क्वितोवा की टीम में बरबोरा स्टाइकोवा, कैटरिना सिनियाकोवा, बरबोरा क्रजिसिकोवा, रूसियन एकातेरिना एलेक्जेंद्रोवा और जूनियर लिंडा फ्रुरहर्विटोवा शामिल हैं.

विश्व महामारी कोरोना वायरस झेल रहे सभी देश अब वापस से गति पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. दुसरी ओर स्पोर्ट्स की मदद लेकर भी कई देश अपनी इकॉनमी को सहारा देने का प्रयत्न कर रहे हैं.

इस महामारी का असर खेल पर भी पड़ा था जिसके चलते अब सावधानी के साथ वापस से खेलों का आयोजन किया जा रहा है. पराग्वे में इसकी शुरुआत टेनिस के साथ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details