मेलबर्न:जोकोविच और रोडर फेडरर के बीच खेले गए सेमीफाइनल में जोकोविच ने सदी के महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ एक बार फिर जोकोविच ने पिछले 12 महीनों की अपनी फॉर्म को साबित किया है. इससे पहले जोकोविच और फेडरर का सामना विंबलडन 2019 के फाइनल में हुआ था जिसमें जोकोविच ने बाजी मार ली थी लेकिन इस बार जोकोविच ने न सिर्फ मैच जीता है बल्कि फेडरर को सीधे सेटों में हार देखने को मिली है.
जोकोविच की फॉर्म फेडरर से ज्यादा नडाल के लिए बनी मुसीबत, जानिए वजह
अब नडाल और रोजर फेडरर के बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का ताज जोकोविच के सर सजेगा वहीं अगर जोकोविच फाइनल जीतते हैं तो ये उनका 17वां ग्रैंडस्लैम होगा.
jokovic and nadal
जोकोविच के नाम है बड़ा रिकॉर्ड
नोवाक जोकोविच भले ही 12 महीने पहले ही अपनी अच्छी फॉर्म में आए हो लेकिन उनके नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी है. दरअसल जोकोविच के नाम 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन हैं क्योंकि वो 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. इसका मतलब ये है कि जोकोविच जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं तब वो ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते हैं.
फेडरर से ज्यादा चिंतित होंगे नडाल
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:09 PM IST