दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नोवाक जोकोविच बेहद फिट हैं, वो भविष्य में और ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले है : सानिया मिर्जा

सानिया ने कहा, "हम 18 ग्रैंड स्लैम्स के बारे में बात करेंगे, उनको 'सबसे महान' का टैग नहीं मिल सका है. आप राफा और रोजर के बारे में बात करते हैं लेकिन नोवाक को हर कोई भूल जाता है लेकिन फिर वो वापसी करते हैं और हमको याद दिलाते हैं कि वे राफा और रोजर से उम्र में कम हैं और उन्होंने 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं."

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

By

Published : Feb 22, 2021, 9:13 AM IST

हैदराबाद :भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि विश्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच टॉप पर काफी लंबे समय से बने हुए हैं और वे ग्रैंड स्लैम के कई रिकॉर्ड्स तोड़ने की क्षमता रखते हैं. सानिया का मानना है कि नोवाक अभी और टाइटल्स जीत सकते हैं. वे रोजर फेडरर और राफेल नडाल से उम्र में कम हैं.

आपको बता दें कि नोवाक के नाम 18 ग्रैंड स्लैम का खिताब हो गया है. उनका 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 था. उन्होंने अब तक 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी जीती है. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के फाइनल में उनका मुकाबला विश्व के नंबर-4 खिलाड़ी डैनिल मेदवेदेव के खिलाफ था. 1 घंटे 53 मिनट तक चले इस मुकाबले में नोवाक ने सीधे सेटों में जीत हासिल की.

सानिया ने उनकी इस जीत के बाद कहा कि लोग नोवाक जोकोविच को भूल जाते हैं और राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बारे में ज्यादा बातें करते हैं.

सानिया ने कहा, "हम 18 ग्रैंड स्लैम्स के बारे में बात करेंगे, उनको 'सबसे महान' का टैग नहीं मिल सका है. आप राफा और रोजर के बारे में बात करते हैं लेकिन नोवाक को हर कोई भूल जाता है लेकिन फिर वो वापसी करते हैं और हमको याद दिलाते हैं कि वे राफा और रोजर से उम्र में कम हैं और उन्होंने 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं."

नोवाक जोकोविच

मिर्जा ने आगे कहा, "वो फिलहाल दुनिया के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक हैं. हम इस पर बहस कर सकते हैं कि कौन किस सर्फेस पर महान है. लेकिन ऑलराउंड देखें तो नोवाक लंबे समय से नंबर-1 हैं और वो कंसिस्टेंट भी हैं."

यह भी पढ़ें- विनोद कांबली ने की जूनियर तेंदुलकर की जमकर तारीफ, सभी से किया अर्जुन का मनोबल बढ़ाने का आग्रह

जोकोविच के रिकॉर्ड्स के बारे में उन्होंने कहा, "वो बिलकुल रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. वो और खेल भी क्यों रहे हैं? उन्होंने 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते हैं, जब तक वे संन्यास लेंगे शायद 15 हो जाएं, इस पर निर्भर करता है कि वो और कितने साल खेलने वाले हैं. फैक्ट यही है कि वो और ग्रैंड स्लैम जीतेंगे. वो बहुत फिट हैं, अच्छी टेनिस खेल रहे हैं, बीते कुछ सालों से वो नंबर-1 हैं. वो रिकॉर्ड का पीछा करेंगे और ग्रैंड स्लैम भी जीतेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details