दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन 2021: फेडरर का 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा, 10वीं बार सेमीफाइनल में जोकोविच - सेमीफाइनल में जोकोविच

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में अपने छठे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में हंगरी के गैर वरीयता प्राप्त मार्टन फुकसोविच को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया. यह 10वां अवसर है, जबकि वह विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे. उन्होंने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 41वीं बार अंतिम चार में प्रवेश किया.

Wimbledon 2021  विंबलडन 2021  नोवाक जोकोविच  विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट  ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट  Latest Sports News  Sports News in Hindi  सेमीफाइनल में जोकोविच  Wimbledon Semi Final
10वीं बार सेमीफाइनल में जोकोविच

By

Published : Jul 8, 2021, 12:12 PM IST

लंदन:हर्बट हर्केज ने आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को सबसे बड़ा उलटफेर किया. इसके साथ ही फेडरर का 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया. पोलैंड के 14वीं वरीयता प्राप्त हर्केज ने उन्हें 6-3, 7-6 (4), 6-0 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफानइल में प्रवेश किया.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बुधवार को 10वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे. पांच बार के चैंपियन जोकोविच ने हंगरी के मार्टन फुस्कोविच को तीनों सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.

यह भी पढ़ें:विंबलडन: बेरेटिनी और सोनेगो चौथे दौर में पहुंचे

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे 17 मिनट तक चला. पहला सेट उन्होंने महज 42 मिनट ही जीत लिया.

इसके बाद दोनों सेटों में भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जोकोविच 41वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम में सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

ग्रास कोर्ट पर यह उनकी 100वीं जीत थी.

जोकोविच सेमीफाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव का सामना करेंगे.

कनाडा के इस खिलाड़ी ने साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में रूस के 25वें वरीय कारेन खाचनोव को 6-4, 3-6, 5-7, 6-1, 6-4 से पराजित किया.

शापोवालोव पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

22 साल शापोवालोव ने 2016 में विंबलडन में जूनियर खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें:Euro कप 2020 के फाइनल में पहुंचा इंग्लैड, सेमीफाइनल में डेनमार्क को 2-1 से हराया

उन्होंने खाचनोव से लगभग दोगुना 59 विनर्स लगाए. रूसी खिलाड़ी 31 विनर ही लगा पाया.

शापोवालोव ने 17 ऐस भी जमाए, जिससे उनकी 10 डबल फॉल्ट की भरपायी भी हो गई.

पांचवें और आखिरी सेट में दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबरी पर चल रहे थे. शापोवालोव ने इसके बाद दोनों गेम जीतकर मैच अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details