दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेचर वैली इंटरनेशनल ईस्टबोर्न: प्लिस्कोवा और केर्बर के बीच होगा फाइनल मुकाबला

नेचर वैली इंटरनेशनल ईस्टबोर्न टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कैरोलिना प्लिस्कोवा और एंजेलिक केर्बर के बीच होगा.

Nature Valley Eastbourne

By

Published : Jun 29, 2019, 11:13 AM IST

ईस्टबोर्न: वर्ल्ड नंबर-3 महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा नेचर वैली इंटरनेशनल ईस्टबोर्न टूर्नामेंट के फाइनल में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से भिड़ेंगी.

प्लिस्कोवा ने सेमीफाइनल में नीदरलैंड की किकी बेर्टेस को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-2 से मात दी.

देखिए वीडियो

वहीं केर्बर को फाइनल में जाने के लिए पसीना नहीं बहाना पड़ा क्योंकि सेमीफाइनल की उनकी प्रतिद्वंद्वी ट्यूनिशिया की ओन्स जाबेयुर ने टखने की चोट के कारण मैच से अपना नाम वापस ले लिया.

प्लिस्कोवा ने कहा,"मैं इस सप्ताह जिस तरह से खेली उससे मैं काफी खुश हूं. ये आसान नहीं है क्योंकि यहां अधिकतर हवा चलती रहती है, लेकिन मैं प्रतिदिन सुधार कर रही हूं."

उन्होंने कहा,"मैं इस बात से खुश हुं कि मेरे सभी मैच काफी तेजी से खत्म हुए. मैंने ज्यादा समय कोर्ट पर नहीं बिताया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details