दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस की दुनिया को लगी सट्टेबाजों की नजर, 135 से ज्यादा खिलाड़ियों पर शक - टेनिस

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिस खिलाड़ी को सबसे पहले इस मामलें में पकड़ा गया है वो जर्मनी का बड़ा नाम है और तीन एटीपी टूर खिताब जीत चुका है.

Biggest Match-Fixing Scandal
Biggest Match-Fixing Scandal

By

Published : Dec 17, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:40 AM IST

हैदराबाद : एक यूरोपियन मीडियो हाऊस के हवाले से टेनिस की दुनिया की सबसे बड़ी खबर सामने आई है जिसमें जर्मनी के एक बड़े खिलाड़ी का नाम सामने आया है. ये नाम मैच फिक्सिंग के आरोप के तले शक के घेरे में है. इसी बीच और जांच पड़ताल करते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस संगठन को पता चला है कि इसमें सिर्फ एक ही खिलाड़ी नहीं बल्कि 135 से ज्यादा खिलाड़ी लिप्त हैं.

देखिे वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस खिलाड़ी को सबसे पहले इस मामलें में पकड़ा गया है वो तीन एटीपी टूर खिताब जीत चुका है. बेल्जियम के सरकारी अभियोजक एरिक बिसचोप ने कहा, ‘हम आर्मेनियाई सट्टेबाजी माफिया नेटवर्क के बारे में बात कर रहे हैं जो यूरोप में सात देशों में फैला है और बड़े स्तर पर हेराफेरी करता है.’उन्होंने कहा कि इस मामले में फिक्स मैचों पर सैकड़ों छोटे-छोटे सट्टे शामिल हैं जिसमें प्रत्येक मामले में लाखों यूरो की कमाई की गई है. अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी मार्को ट्रुंगेलिटी ने दावा किया था कि सट्टेबाजों ने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल पेशेवर खिलाड़ियों ने मैच फिक्स किए हैं. ये सभी स्तरों पर होता है.
टेनिस कोर्ट
बताया जा रहा है कि इस मामले कि जांच कई यूरोपियाई देशों में होगी जिसमें बेल्जियम, स्पेन, फ्रांस इसके अलावा यूनाईटेड स्टेट्स भी शामिल है.
Last Updated : Dec 17, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details