मोनाको: विश्व के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वह मोंटे कार्लो मास्टर्स से बाहर हो गए हैं.
एटीपी ने बयान जारी कर कहा, "12 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण मेदवेदेव ने मोंटे कार्लो मास्टर्स से नाम वापस ले लिया है."
एटीपी ने बताया कि मेदवेदेव आईसोलेशन में हैं और टूर्नामेंट के फिजिशियन और एटीपी की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
अंकिता भारत की शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी के तौर पर बरकरार
मेदवेदेव ने कहा, "मोंटे कार्लो में नहीं खेलना दुखद है. मेरा ध्यान अभी स्वस्थ होने पर केंद्रित है और मैं जल्द से जल्द वापसी करना चाहता हूं."