दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीते 12 साल में एटीपी खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने जैनिक सिनर

सोफिया ओपन में खिताब जीतने के बाद बीते 12 साल में एटीपी टूर खिताब पर कब्जा करने वाले जैनिक सिनर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

Italian teenager Jannik Sinner
Italian teenager Jannik Sinner

By

Published : Nov 15, 2020, 3:27 PM IST

सोफिया : जैनिक सिनर ने शनिवार को कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को 6-4, 3-6, 7-6 (3) से हराकर अपना पहला एटीपी खिताब जीता. पोस्पिसिल भी अपने पहले एटीपी टूर खिताब पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे.

इटली के युवा टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने सोफिया ओपन का खिताब अपने नाम किया है. इसी के साथ वो बीते 12 साल में एटीपी खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. सिनर ने शनिवार को फाइनल में कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को 6-4, 3-6, 7-6 (3) से मात दे कर अपना पहला एटीपी खिताब जीता. वासेक भी अपना पहला एटीपी खिताब जीतने की कोशिश कर रहे थे.

एटीपी की वेबसाइट पर सिनर के हवाले से लिखा है, "साल का अंत टूर्नामेंट जीत के साथ करना शानदार एहसास है. मुझे लगता है कि एक बार फिर मेहनत करना शुरू करना होगा.. मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल इस साल की तुलना में बेहतर शुरुआत कर पाऊंगा."

अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रजनेश गुणेश्वरन

सिनर से पहले अगर किसी ने कम उम्र में एटीपी खिताब जीता था तो वह हैं जापान के केई निशिकोरी थे. उन्होंने 2008 में 18 साल की उम्र में डेलरे बीच ओपन का खिताब अपने नाम किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details