दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राओनिक पहुंचे इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में - मिओमिर केसमानोविक

इंडियन वेल्स : कनाडा के मिलोस राओनिकmilos raonic ने अपने जीत के सिलसिले को लगातार जारी रखते हुए गुरुवार को यहां इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

milos raonic

By

Published : Mar 15, 2019, 3:37 PM IST

इंडियन वेल्स : कनाडा के मिलोस राओनिक ने अपने जीत के सिलसिले को लगातार जारी रखते हुए गुरुवार को यहां इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. राओनिक ने सर्बिया के 19 वर्षीय मिओमिर केसमानोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी.

इस मुकाबले में राओनिक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 एस दागे और एक भी डबल फॉल्ट नहीं किया. उन्होंने यह एकतरफा मुकाबला केवल 72 मिनट में ही अपने नाम कर लिया. मैच के बाद राओनिक ने अपनी सर्विस के बार में कहा, "मैं भी सर्विस अच्छी नहीं मार पा रहा था और मैं समझता हूं कि इसमें सुधार किया जा सकता हैं."

सेमीफाइनल में कनाडा के राओनिक का सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details