लंदन: भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को सोमवार को विंबलडन चैंपियनशिप के पहले दौर में ही कनाडा के दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी मिलोस राओनिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
दुनिया के 94वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को 15वें वरीय राओनिक के खिलाफ सीधे सेटों में 6-7, 4-6 2-6 से हार झेलनी पड़ी.