मियामी :वर्ल्ड नंबर-3 रोमानिया की सिमोना हालेप ने रविवार को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बनाई. हालेप ने तीसरे दौर के एक रोमांचक मुकाबले में स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 5-7, 7-6 (7-1), 6-2 से हराया.
मियामी ओपन : प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं हालेप, वीनस विलियम्स से होगा सामना - miami open
सिमोना हालेप ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बनाई है. हालेप ने तीसरे दौर के एक रोमांचक मुकाबले में स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 5-7, 7-6 (7-1), 6-2 से पराजित किया.
halep
मीडिया के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला दो घंटे और 50 मिनट तक चला. प्री-क्वार्टर फाइनल में 27 वर्षीय हालेप का सामना अमेरिका की दिग्गज वीनस विलियम्स के खिलाफ होगा. विलियम्स ने तीसरे दौर में रूस की 21 वर्षीय दारिया कसात्किना को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया.
वर्ल्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है और अगर हालेप इस प्रतियोगिता का खिताब जीतने में कामयाब होती हैं तो वह फिर से शीर्ष पर पहुंच जाएंगी.