दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: नडाल, जोकोविच और फेडरर चौथे दौर में

वर्ल्ड नम्बर-1 नोवाक जोकोविच ने भी अपने 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

French open: nadal, djokovic and federer in forth round
French open: nadal, djokovic and federer in forth round

By

Published : Jun 6, 2021, 10:26 AM IST

पेरिस: स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है. अपने करियर में ग्रैंड स्लैम चौथे राउंड का अर्धशतक लगाने वाले नडाल ने तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया. 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल का का सामना इटली के जानिक सिनर से होगा. सिनर ने स्वीडन के माइकल यमर को 6-1, 7-5, 6-3 से हराया.

वर्ल्ड नम्बर-1 नोवाक जोकोविच ने भी अपने 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

जोकोविच ने एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में लिथुंनिया के रिचडर्स बेरांकिस को 6-1, 6-4, 6-1 से हराया.

अगले दौर में जोकोविच का सामना 19 साल के लोरेंजो मुसेती से होगा. इटली के इस खिलाड़ी ने 2018 में यहां सेमीफाइनल खेल चुके मार्को सेसेहिनातो को पांच सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया.

ये मुकाबला तीन घंटे सात मिनट चला. ये मुसेती के करियर का पहला फाइव सेटर है. मुसेती को हराने की सूरत में जोकोविच का सामना स्विस स्टार रोजर फेडरर से हो सकता है.

इटली के एक और खिलाड़ी यानिक सिनर ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वीडन के माइकल यमर को 6-1, 7-5, 6-3 से हराया और अंतिम-16 में पहुंच गए.

वर्ल्ड नम्बर-9 और मौजूदा चैम्पियन पोलैंड की इगा स्वीतेक ने इस्तोनिया की एनेट कोंटावीट को 7-6(4), 6-0 से हराते हुए फ्रेंच ओपन के महिला एकल के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है. अगले दौर में इगा का सामना यूक्रेन की मार्ता कोस्टयुक से होगा. कोस्टयुक किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर मं पहुंचने वाली अपने देश की सबसे युवा खिलाड़ी बनी हैं. मार्ता ने तीसरे दौर में रूस की वारवरा ग्राचेवा को 6-1, 6-2 से हराया.

नम्बर-4 सीड अमेरिका की सोफिया केनिन भी चौथे दौर में पहुंच गई हैं. केनिन ने अपने ही देश की जेसिका पेगुला को 4-6, 6-1 6-4 से हराया.

अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 7-5 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

2018 की उपविजेता ने एक घंटे और 55 मिनट तक चले मुकाबले में मुचोवा को मात देकर अंतिम 16 में जगह बनाई, जहां अब उनके सामने वर्ल्ड नंबर 33 चेक गणराज्य की ही बारबोरा क्रजसिकोवा की चुनौती होगी.

बारबोरा ने एक मुकाबले में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. स्लोअनी रोलां गैरों में पिछले 10 मुकाबलों में सातवीं बार चौथे राउंड में पहुंची है.

25 साल की बारबोरा 2018 में यहां महिला युगल वर्ग में चैंपियन रह चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details