दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: बार्टी ने दूसरे, ज्वेरेव ने तीसरे दौर में किया प्रवेश - एश्ले बार्टी

पूर्व नंबर-2 चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को रूस की एलेना वेसनिना से वॉकओवर मिला जबकि रूस की एकातेरिना एलेक्सांद्रोवा ने विनस विलियम्स को पहले राउंड में 6-3, 6-1 से हराया.

French open: Barty in second and zvereve in third round
French open: Barty in second and zvereve in third round

By

Published : Jun 3, 2021, 10:46 AM IST

पेरिस: विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने 70वीं रैंकिंग की अमेरिका की बेर्नादा पेरा को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. बार्टी ने पेरा को पहले दौर के मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-2 से हराया.

पूर्व नंबर-2 चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को रूस की एलेना वेसनिना से वॉकओवर मिला जबकि रूस की एकातेरिना एलेक्सांद्रोवा ने विनस विलियम्स को पहले राउंड में 6-3, 6-1 से हराया.

2002 की फाइनलिस्ट विनस अपने 24वें फ्रेंच ओपन में जीत रही थी. एकातेरिना का अगले दौर में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा से सामना होगा.

बारबोरा ने पिछले सप्ताह हमवतन क्रिसटिना प्लिसकोवा को हराकर अपने करियर का पहला डब्ल्यूटीए एकल वर्ग का खिताब जीता था.

बार्टी यहां 2019 की विजेता रहीं हैं लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह 2020 के सत्र में हिस्सा नहीं ले सकी थी.

दूसरी ओर छठी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव रूस के क्वालीफायर रोमन साफिउलिन को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए.

विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने इस मुकाबले में रोमन को 7-6(4), 6-3, 7-6(1) से हराया. ज्वेरेव का अगले दौर में मुकाबला सर्बिया के लासलो जेरे से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में मिओमिर केचमानोविच को 4-6, 4-6, 6-3, 6-2, 6-3 से हराया.

ये पांचवीं बार है जब ज्वेरेव फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे हैं. वह 2018 और 2019 में इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

विश्व के नंबर-1 सíबया के नोवाक जोकोविच ने 66वीं रैंकिंग के अमेरिका के टेनिस सांदग्रेन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

जोकोविच का सामना अब उरूग्वे के पाब्लो कुएवास से होगा जिन्होंने फ्रांस को लुकस पोउले को 6-3, 6-1, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई है.

जोकोविच को पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में विश्व के नंबर-3 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details