हैदराबाद: टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर को गुरुवार को जारी हुए फ्रेंच ओपन पुरुष के ड्रॉ में एक ही हाफ में जगह मिली है, इसका ये मतलब हुआ कि तीनों में कोई एक खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंच सकता है.
द बिग थ्री के नाम से जाने जाने वाले इन तीनों खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. फेडरर और नडाल 20-20 खिताब के साथ टॉप पर हैं तो वहीं जोकोविच के नाम 18 खिताब हैं. पिछले साल जोकोविच को हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन के चैंपियन बनने वाले नडाल क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रूबेलेव से भिड़ सकते है. वहीं फेडरर के सामने अंतिम आठ में जोकोविच की चुनौती हो सकती है. नडाल का सामना क्वार्टर फाइनल में आंद्रेइ रूबलेव से हो सकता है.
पहले दौर में रविवार के मुख्य मुकाबले कुछ इस मुकाबले प्रकार हैं:
पुरुष सिंगल्स:
डोमिनिक थीम vs पाब्लो एंडुजार
स्टेफिनोस सितसिपास vs जेरेमी चार्डी
एलेक्जेंडर ज्वेरेव vs ऑस्कर ओटे