दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस: डॉमिनिक थीम ने जीता एड्रिया टूर का पहला चरण

एड्रिया टूर का दूसरा चरण क्रोएशिया के जडार में 20-21 जून को खेला जाएगा जबकि टूर्नामेंट का समापन बोसनिया हजेर्गोविना में जुलाई में होगा.

Dominic thiem
Dominic thiem

By

Published : Jun 15, 2020, 6:58 PM IST

बेलग्रेड: वर्ल्ड नंबर-3 पुरुष टेनिस खिलाड़ी डॉमिनिक थीम ने एड्रिया टूर के पहले चरण में फिलिप क्राजिनोविक को 4-3 (7-2), 2-4, 4-2 से हरा दिया है.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के अंतिम मैच में थीम को फिलिप के साथ पहले सेट में परेशानी आई लेकिन वो टाई ब्रेक में जीतने में सफल रहे.

डॉमिनिक थीम
क्राजिनोविक ने पहले सेट में 3-1 की बढ़त ले थीम को परेशानी में डाल दिया था. हालांकि थीम ने तीसरे सेट में ज्यादा प्रतिबद्धता दिखाई और मैच जीतने में सफल रहे.ये चैरिटी टूर्नामेंट नोवाक जोकोविक के संगठन द्वारा 13-14 जून को आयोजित किया गया था.जोकोविक फाइनल नहीं खेल पाए क्योंकि उन्हें कल क्राजिनोविक ने 2-1 से हरा दिया था और वो अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहे थे.एड्रिया टूर का दूसरा चरण क्रोएशिया के जडार में 20-21 जून को खेला जाएगा जबकि टूर्नामेंट का समापन बोसनिया हजेर्गोविना में जुलाई में होगा.पोडगोरसिया और मोंटेग्रो में भी इस टूर्नामेंट के चरण खेले जाने थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन्हें रद कर दिया गया.

कोरोना वायरस महामारी के बाद से टेनिस जगत में पड़े सूखे को मिटाने के लिए सबसे पहले पराग्वे एसोसिएशन ने हाथ बढ़ाया था जिसके बाद एड्रिया टूर की शुरूआत हुई.

अब इसका अगला चरण क्रोएशिया में खेला जाएगा और इसका समापन जूलाई में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details