दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दारिया कसात्किना ने महिला टेनिस के नए सत्र का पहला मुकाबला जीता

रूस की दारिया कसात्किना ने नए सत्र के पहले मैच में वांग कियांग को 6-2, 3-6, 6-2 से हराया.

दारिया कसात्किना
दारिया कसात्किना

By

Published : Jan 6, 2021, 9:47 PM IST

अबुधाबी : दारिया कसात्किना और मारिया सक्कारी ने बुधवार को अबुधाबी ओपन के साथ शुरु हुए महिला टेनिस के नए सत्र का आगाज जीत के साथ किया.

डब्ल्यूटीए ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को अधिक समय देने के मकसद से पिछले महीने अबुधाबी टूर्नामेंट कराने का फैसला कया था. कोरोना वायरस के कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम को जनवरी से मध्य फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है. मेलबर्न से बाहर खिलाड़ियों के लिए यह इकलौता वॉर्मअप टूर्नामेंट है.

इस टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ी अबुधाबी से चार्टर्ड विमान से ऑस्ट्रेलिया या फिर दुबई के लिए रवाना होंगे. दुबई में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के CEO ने तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया

रूस की कसात्किना ने नए सत्र के पहले मैच में वांग कियांग को 6-2, 3-6, 6-2 से शिकस्त दी.

सक्कारी ने अनास्तासिया पोटापोवा को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी.

अन्य मुकाबलों में वेरोनिका कुडेरमेतोवा ने 10वीं वरीयता प्राप्त अनेट्ट कोंतावेइट को 7-5, 6-1 जबकि युलिया पुटिनत्सेवा ने मार्टिना ट्रेविसान को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details