मेलबर्न: विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर रविवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब लगातार तीसरी बार जीत लिया. जोकोविच ने एक घंटे 53 मिनट तक चले मुकाबले में मेदवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर लागातार तीसरे और कुल नौंवीं बार खिताब जीता.
33 वर्षीय जोकोविच ने इससे पहले 2019 और 2020 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपने करियर में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए हैं और वह स्विटजरलैंड के रोजरर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब से अब दो कदम दूर हैं.
Australian Open Final : नोवाक जोकोविच ने जीता अपना 9वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब - सर्बिया
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने डेनिल मेदवेदेव को हराकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीत लिया है.
Australian Open Final
Australian Open: डोडिग और पोलासेक बने पुरुष युगल चैंपियन
मेदवेदेव का लगातार 20 मैचों से चला आ रहा विजय क्रम इस मुकाबले में हार के साथ ही रुक गया. उन्होंने लंदन में एटीपी फाइनल्स में जोकोविच को हराया था.
मेदवेदेव के करियर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था. उन्हें इससे पहले 2019 यूएस ओपन में नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
Last Updated : Feb 21, 2021, 6:57 PM IST