दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड से बढ़ती चिंताओं के कारण एशिया में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट किए गए रद - टोक्यो ओपन

महिला टूर ने हालांकि कहा है कि चीन में होने वाले WTA फाइनल्स के आयोजन पर अब भी चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं और यात्रा प्रतिबंधों के कारण उसने एशिया में अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करने का निर्णय किया.

asian badminton tournaments cancelled due to covid
asian badminton tournaments cancelled due to covid

By

Published : Jul 2, 2021, 2:23 PM IST

विंबलडन:विश्व टेनिस की सर्वोच्च संस्थाओं डब्ल्यूटीए (महिला) और एटीपी (पुरुष) दोनों ने कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण इस साल चीन और जापान में होने वाले अपने टूर्नामेंटों को रद कर दिए हैं.

महिला टूर ने हालांकि कहा है कि चीन में होने वाले WTA फाइनल्स के आयोजन पर अब भी चर्चा चल रही है. उसने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं और यात्रा प्रतिबंधों के कारण उसने एशिया में अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करने का निर्णय किया.

बैडमिंटन रैकेट

ये भी पढ़ें- VIDEO: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ कहा 'वाह ताज'

एटीपी ने कहा कि बीजिंग में होने वाले चीन ओपन और टोक्यो में होने वाले जापान ओपन के आयोजकों ने पुष्टि की है कि कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण इन्हें इस साल रद करने का फैसला किया गया है.

पुरुष टूर ने कहा कि अप्रैल में स्थगित किए गए मोरक्को ओपन का भी इस साल आयोजन नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details