सिडनी :वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी को लगातार तीसरे साल ऑस्ट्रेलिया का टॉप टेनिस अवार्ड प्रतिष्ठित 'न्यूकोम्ब मेडल' से सम्मानित किया गया.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी ने इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था और वे विश्व रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थीं.
बार्टी ने लगातार तीसरी बार जीता ऑस्ट्रेलियन टॉप टेनिस अवॉर्ड - Ashleigh Barty Wins Australia's Top Tennis Award for Third Straight Year
एश्लेग बार्टी को ऑस्ट्रेलिया के टॉप टेनिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने ये अवॉर्ड लगातार तीसरी बार जीता है.
BARTY
ये भी पढ़े- Davis Cup: पाकिस्तान पर 4-0 की जीत को अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने बताया महत्वपूर्ण
बार्टी ने पुरस्कार ग्रहण करने के अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंस्कों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "ये एक परिवार की तरह है. हम सब एक टेनिस परिवार हैं और आज रात एक बार फिर से मैं बहुत खुश हूं."
बार्टी ने पिछले महीने ही चीन के शेनझेन में हुई डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब जीता है. उनके इस प्रदर्शन के बदले उन्हें टेनिस इतिहास का सबसे बड़ा चेक प्रदान किया गया.