दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

TPL में हैदराबाद स्ट्राइकर्स की अगुवाई करेगी अंकिता रैना

मंगलवार को खिलाड़ियों की नीलामी में अंकिता पर महिला खिलाड़ियों में सर्वाधिक 4.10 लाख रुपये की बोली लगी और उनको टीम की कप्तान का भी बनाया गया.

ankita raina
ankita raina

By

Published : Mar 25, 2021, 8:17 PM IST

हैदराबाद :भारत की शीर्ष रैंकिंग की महिला खिलाड़ी अंकिता रैना इस साल के आखिर में मुंबई में होने वाले टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में हैदराबाद स्ट्राइकर्स की चुनौती की अगुवाई करेंगी.

मंगलवार को खिलाड़ियों की नीलामी में अंकिता पर महिला खिलाड़ियों में सर्वाधिक 4.10 लाख रुपये की बोली लगी. हैदराबाद की टीम के अन्य सदस्यों में अर्जुन काधे और विष्णु वर्धन शामिल हैं.

प्रत्येक टीम ने दो पुरुष और एक महिला खिलाड़ी को चुना है. प्रत्येक टीम की एक महिला और एक पुरुष खिलाड़ी का चयन जून से शुरू होने वाले प्रतिभा कार्यक्रम से किया जाएगा.

वहीं, यूकी भांबरी टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) के तीसरे संस्करण में दिल्ली बिन्नी ब्रिगेड का नेतृत्व करेंगे. मुंबई में बुधवार को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में भांबरी को 4.20 लाख रूपये में खरीदा गया. मनीष सुरेश कुमार और विश्व रैंकिंग के 294वें नंबर के खिलाड़ी थाईलैंड के पिएनगट्रान पलिपुएक भी दिल्ली की ओर से खेलेंगे. आयोजकों ने हालांकि टूर्नामेंट के तारीखों की फिलहाल घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ें- ये तरीका हमारे अनुकूल नहीं... कोहली के आक्रामक हावभाव पर बोले स्टोक्स

रामकुमार रामानाथन को मुंबई लिओन आर्मी ने 4.5 लाख में खरीदा. भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को राजस्थान टाइगर्स ने 3.70 लाख, साकेत मिनेनी को पुणे जेगुएर्स ने 4.40 लाख, दिविज शरण को गुजरात पेंथर्स ने 4.10 लाख और पूरव राजा को चेन्नई स्टालियंस ने तीन लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details