दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे स्टार खिलाड़ी एंडी मरे

एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने के बाद कहा कि 'शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए खुद को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की थी और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल पाना बेहद निराशाजनक है.'

ANDY
ANDY

By

Published : Dec 29, 2019, 12:33 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे चोट के कारण अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गए हैं.

स्कॉटलैंड के 32 साल के मरे को पिछले महीने डेविस कप में ब्रिटेन की ओर से खेलते हुए कूल्हे के आसपास के क्षेत्र में चोट लगी थी.

मरे ने शनिवार को कहा, 'शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए खुद को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की थी और जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाना बेहद निराशाजनक है.'

एंडी मरे

ये भी पढ़े- बेटे लिएंडर पेस के संन्यास के बारे में बोले वेस, कहा- वो 46 वर्ष का हो गया है, उम्र उसपर हावी हो गई है

मरे ने आगे कहा, 'इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद मुझे दोबारा खेलने का यकीन नहीं था. यही कारण है कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया आने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर रोमांचित था. मैं इससे बेहद निराश हूं.'

मरे ने कहा, 'दुर्भाग्य से हाल में मुझे चोट लगी और एहतियात के तौर पर कोर्ट पर दोबारा उतरने से पहले मुझे इस पर काम करना होगा.' इस साल जनवरी में आपरेशन के बाद मरे को उम्मीद थी कि वे अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ वापसी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details