दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस के बाद गोल्फ कैडी बनना चाहूंगा : एंडी मरे - टेनिस

पूर्व नंबर-1 ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा, "मैं खेल को पसंद करता हूं, इसलिए जब भी मैं टेनिस को अलविदा कहूंगा तो मैं अन्य किसी खेल में ही जाना चाहूंगा."

Andy Murray eyes post-tennis career change as golf caddie
Andy Murray eyes post-tennis career change as golf caddie

By

Published : Mar 31, 2021, 8:32 AM IST

लंदन: पूर्व नंबर-1 ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का कहना है कि टेनिस करियर के बाद वो पेशेवर गोल्फ कैडी बनना चाहेंगे. एक मीडिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय मरे ने कहा, "मैं खेल को पसंद करता हूं, इसलिए जब भी मैं टेनिस को अलविदा कहूंगा तो मैं अन्य किसी खेल में ही जाना चाहूंगा. कुछ दिनों पहले मुझसे ये सवाल पूछा गया था. मुझे गोल्फ काफी पसंद है और गोल्फ टूर में कैडी बनना मजेदार होगा. टॉप गोल्फरों के साथ सीखने को मिलेगा."

उन्होने कहा, "मानसिक तौर पर टेनिस और गोल्फ में अंतर है लेकिन गोल्फर की मदद करना मजेदार होगा."

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

मरे युवा अवस्था में एक प्रतिभाशाली फुटबॉलर रहे हैं और उन्हें रेंजर्स के साथ ट्रेनिंग करने के लिए भी कहा गया था. लेकिन टेनिस में ध्यान केंद्रित करने के कारण उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था.

एंडी मरे

चोट के कारण हाल ही में मियामी ओपन से हटने वाले तीन बार के ग्रैंड स्लेम विजेता मरे ने बताया कि उन्होंने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान अन्य खेल का कौशल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया.

मरे ने कहा, "लॉकडाउन के पहले दो महीने मैंने घर में ही ट्रेनिंग की. मैंने कई कार्डियो वर्क किए और जीवन में पहली बार रोड बाइकिंग की."

ABOUT THE AUTHOR

...view details