लंदन: विश्व की 58वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने बड़ा उलटफेर करते हुए सातवें रैंकिंग की खिलाड़ी कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हरा दिया.
कोर्नेट ने एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में बियांका को लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से हराया.
यह तीन सप्ताह में दूसरी बार है जब कोर्नेट ने पांचवीं सीड बियांका को हराया है.
ये भी पढ़े: VIDEO: एक बार फिर सेरेना का 23वें ग्रैंड स्लैम का सपना टूटा, पहले दौर में इंजर्ड होकर हुईं बाहर
कोर्नेट का अगले दौर में मुकाबला बेल्जियम की ग्रीट मिनर और ऑस्ट्रेलिया के अल्जा टॉमजानोविच के बीच मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा.
31 वर्षीय कोर्नेट जो अपना 14वां विंबलडन खेल रहीं है, उन्होंने 2007 से सभी मुख्य ड्रॉ में मुकाबले खेले हैं जबकि बियांका का यह तीसरा विंबलडन टूर्नामेंट है.
इस बीच, 16वीं सीड रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा ने रोमानिया की एना बोगदान को 6-2, 6-2 से हराया जबकि चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने चीन की झांग शुआई को 6-3, 6-3 से हराया.