नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने चंडीगढ़ लॉन टेनिस संघ (सीएलटीए) से पांच खिलाड़ियों द्वारा जूनियर खिलाड़ियों का शोषण करने और खुद की उम्र में धोखाधड़ी करने के संबंध में संघ से जवाब मांगा है. एआईटीए ने कहा कि वो हालांकि इस मामले पर कार्रवाई करने से पहले अदालत के फैसले का इंतजार कर रहा है. एआईटीए के सचिव हिरोनमॉय चटर्जी ने इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा,"हमने सीएलटीए से बात की है और उनसे स्थिति को समझाने को कहा है. एक बार जब हम उनका पक्ष जान लें इसके बाद हम चर्चा करेंगे, चूंकि मामला कोर्ट में है तो हमें अदालत के फैसले का इंतजार करना होगा."
उन्होंने कहा,"अदालत को सभी कागजों की जांच करने दीजिए और फैसला लेने दीजिए इसके आधार पर हम फिर फैसला लेंगे. हमें पूछना होगा कि क्या हुआ था. हम अदालत के फैसले का इंतजार करेंगे."