बीजिंग : ब्रिटेन के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने कूल्हे की सर्जरी के बाद सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए चीन ओपन में मंगलवार को यहां 13वीं रैंकिंग के खिलाड़ी माटेतो बेरेटिनी को हराया है.
बत्तीस साल के इस खिलाड़ी ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले बेरेटिनी को दो घंटे तक चले पहले दौर के करीबी मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराया. China Open: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रांसिस टियाफोए को आसानी से हराया
इस साल जनवरी में 32 वर्ष के इस खिलाड़ी की दूसरी बार कूल्हे की सर्जरी हुई थी.
तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी की मौजूदा विश्व रैंकिंग 503 है. सर्जरी के बाद उन्होंने पिछले सप्ताह जुहाई चैम्पियनशिप में एकल वर्ग में टेन्नेस सैंडग्रेन के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी.