दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व यू-23 कुश्ती चैंपियनशिप: कांस्य पदक मुकाबले में हारे साजन - साजन भनवाल

विश्व यू-23 कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में साजन को तुर्की के सेरकान अकोयुन के खिलाफ 1-10 से हार का सामना करना पड़ा.

विश्व यू-23 कुश्ती चैंपियनशिप

By

Published : Nov 3, 2019, 3:24 PM IST

बुडापेस्ट: विश्व जूनियर चैंपियशिप में तीन बार के पदक विजेता साजन भनवाल हंगरी के बुडापेस्ट में जारी अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन के 77 किग्रा वर्ग में शनिवार को कांस्य पदक मुकाबले में हार गए.

इस बीच, रवि को 97 किग्रा के रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया. रवि को प्री-क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के गियोर्गी मेलिया के खिलाफ 8-0 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मेलिया के फाइनल में पहुंचने के चलते रवि को पदक के मुकाबले में उतरने का मौका मिल गया.

प्रतियोगिता के अंतिम दिन रवि को अब कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है.

दिन के अन्य परिणामों में, 55 किग्रा में अर्जुन हलाकुरकी को क्वार्टर फाइनल में रूस के एमिन सेफरशायेव से जबरदस्त संघर्ष में 12-14 से हार का सामना करना पड़ा.

साजन भनवाल

सेफरशायेव फाइनल में पहुंच गए, जिससे अर्जुन को रेपेचेज में उतरने का मौका मिला, लेकिन वह अर्मेनिया के नोरायर हखोयान से 2-10 से हार गए.

87 किग्रा में सुनील कुमार ने पहले रेपचेज में स्वीडन के एलेक्जेंडर जॉर्जिजे को 5-3 से हराया. लेकिन दूसरे रेपचेज में उन्हें क्रोएशिया के इवान हुकलेक से 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.

67 किग्रा में रविंदर को तुर्की के हासी कराकस से प्री क्वार्टरफाइनल में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details