दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट ने सरकार पर पद्म पुरस्कार के लिए 'अयोग्य' उम्मीदवारों को चुनने का लगाया आरोप - विनेश फोगाट

रेसलर विनेश फोगाट ने रविवार को पद्म पुरस्कार देने के तरीके पर सवाल उठाए हैं और इस प्रक्रिया को 'अनुचित' करार दिया है.

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

By

Published : Jan 26, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:12 AM IST

हैदराबाद : भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने रविवार को तीसरी बार अनदेखी होने के बाद खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार देने के तरीके पर सवाल उठाया है और इस पूरी प्रक्रिया को 'अनुचित' बताया है.

विनेश फोगाट
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक की उम्मीदों में से एक विनेश ने भारत सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्होंने 'अयोग्य' उम्मीदवारों को चुन लिया है.
स्टैट्स
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्क्रीनशाट पोस्ट किया जिसमें लिखा था,"हर साल हमारी सरकार कई खिलाड़ियों को पुरस्कार देती है. इन पुरस्कारों से खेल और खिलाड़ियों की अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हौसलाअफजाई होती है लेकिन ये भी देखा गया है कि कई बार इन पुरस्कारों के जरिए मौजूदा उपलब्धियों या खेल जगत में पिछले कुछ समय की सफलता को सम्मानित नहीं किया जाता."

यह भी पढ़ें- कोहली-रोहित की तारीफों के बांधे अय्यर ने पुल, दिल खोलकर बताया किससे क्या सीखा!

उन्होंने कहा,"ऐसा लगता है कि योग्य खिलाड़ी को हर बार छोड़ दिया जाता है. 2020 पुरस्कारों में भी ऐसा ही हुआ. कौन फैसला करता है कि किसे पुरस्कार मिलेगा? क्या ज्यूरी में मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं. यह काम भी कैसे करता है. अंत में यह सब कुछ थोड़ा अनुचित नजर आता है."
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details