नई दिल्ली : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये अवार्ड खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सम्मान है.
इस मामले से जुड़े एक सूत्र मीडिया को इस बात की जानकरी दी. सूत्र ने कहा कि पूनिया को कुश्ती के क्षेत्र में लगातार अच्छा करने के लिए अवार्ड दिया जाएगा. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए पूनिया के साथ ही महिला पहलवान विनेश फोगाट को ये अवार्ड देने की सिफारिश की थी.
पूनिया ने हाल ही में तबिलिसी ग्रां प्री में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वे ईरान के पेइमान बिबयानी को मात देकर 65 किलोग्राम भारवर्ग में सोने का तमगा जीतने में सफल रहे थे.