दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किपचोगे ने कहा, चोट मुक्त रहने के लिए जारी रखें ट्रेनिंग

रियो ओलंपिक के स्वर्ण विजेता केन्या के दिग्गज धावक इलियुद किपचोगे ने कहा है कि चोट मुक्त रहने के लिए आइसोलेशन के दौरान भी वह अपना ट्रेनिंग जारी रखे हुए हैं.

World marathon record holder Eliud Kipchoge
World marathon record holder Eliud Kipchoge

By

Published : Apr 11, 2020, 2:33 PM IST

नैरोबी : विश्व मैराथन के रिकॉर्डधारी किपचोगे को इस साल जुलाई-अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में अपने खिताब का बचाव करना था. इससे पहले उन्हें 26 अप्रैल को होने वाली लंदन मैराथन में भी भाग लेना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए और लंदन मैराथन को चार अक्टूबर तक के लिए स्थगित किया जा चुका है.

केन्या के दिग्गज धावक इलियुद

ट्रेनिंग जारी रखने की अपील की

चार बार प्रतिष्ठित लंदन मैराथन का खिताब जीत चुके किपचोगे ने एथलीटों से अपनी ट्रेनिंग नहीं बंद करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर वे अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं तो फिर दुनिया भर में स्थिति में सुधार होने के बाद उनके सामने चोटों का खतरा होगा.

चोटों दूर रहने में मदद मिलती है

दिग्गज धावक इलियुद

किपचोगे ने कहा, " आप जो भी करते थे, उसका ट्रेनिंग करते रहिए. मेरे पास हर समय एक फिजियो होता है और जब किसी तरह की जरूरत पड़ती है तो उसे हल करना आसान होता है. निश्चित रूप से लंबे समय तक दौड़ते रहने से मुझे चोटों दूर रहने में मदद मिलती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details