नई दिल्ली: आगामी ओलंपिक खेलों में भारतीय निशानेबाजों के पदक जीतने की उम्मीद है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह का मानना है कि यहां जारी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन टोक्यो खेलो में पदक का 'पैमाना नहीं' है.
विश्व कप में भारत 11 स्वर्ण के साथ 23 पदकों लेकर तालिका में शीर्ष पर है और देश के निशानेबाजों ने अब तक ओलंपिक के लिए 15 कोटा हासिल किए है.
रनिंदर ने निशानेबाजी विश्प कप के प्रसारणकर्ता से शुक्रवार को कहा, ''यह विश्व कप ओलंपिक में पदक जीतने का पैमाना नहीं है क्योंकि टीमों ने उन्होंने खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिए भेजा है जो अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहते है. हमारे पास कौशल और संसाधन की कोई कमी नहीं है.''