दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉन्ग जंप फाइनल्स में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने श्रीशंकर - विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

श्रीशंकर ने आठ मीटर की छलांग लगाते हुए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लॉन्ग जंप इवेंट में जगह बना ली है. वहीं, 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने 8 मिनट 18.75 सेकंड की टाइमिंग के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

World Championship news  murali sreeshankar  long jump  qualify for finals  avinash sable  मुरली श्रीशंकर  विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप  अविनाश साबले
murali sreeshankar

By

Published : Jul 16, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:45 PM IST

यूजीन (अमेरिका) :अमेरिका में हो रहेविश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. मुरली श्रीशंकर लॉन्ग जंप के फाइनल्स में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए हैं. वहीं, 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले ने प्रतियोगिता के पहले दिन उम्मीद के अनुरूप फाइनल में जगह बनाई. श्रीशंकर ने आठ मीटर की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई जिससे वह ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन दौर में दूसरे और ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे.

अंजू बॉबी जॉर्ज पहली भारतीय थी जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप लंबी कूद फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था और वह पदक जीतने वाली भी पहली भारतीय हैं जिन्होंने पेरिस में 2003 चरण में कांस्य पदक जीता था. दो अन्य भारतीयों जेस्विन एल्ड्रिन (7.79 मीटर) और मोहम्मद अनीस याहिया (7.73 मीटर) फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे, दोनों ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में क्रमश: नौंवे और 11वें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें:आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप: ऐश्वर्या प्रताप ने स्वर्ण पदक जीता

साबले ने 2019 चरण में भी 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था. वह हीट 3 में 8:18.75 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे और सोमवार (भारत को मंगलवार में तड़के) को होने वाले फाइनल्स में पहुंचे. वहीं एशियाई रिकॉर्डधारी गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने ‘ग्रोइन’ चोट के कारण अपनी प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया. पुरूष और महिला वर्ग की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में भी निराशा हाथ लगी जिसमें संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ने अपने सर्वश्रेष्ठ से काफी खराब प्रदर्शन किया.

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details