दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का नया शेड्यूल जारी, जानिए नई तारीख

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 2022 में 15 से 24 जुलाई के बीच होगा. विश्व एथलेटिक्स ने पिछले महीने ही टूर्नामेंट 2022 में कराने की घोषणा की थी .

athletics championships
athletics championships

By

Published : Apr 9, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:29 AM IST

पेरिस:अगले साल यूजीनी में होने वाली ओरेगन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 15 से 24 जुलाई 2022 के बीच होगी ताकि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से टकराव से बचा जा सके.

विश्व एथलेटिक्स ने पिछले महीने ही टूर्नामेंट 2022 में कराने की घोषणा की थी क्योंकि टोक्यो ओलंपिक कोरोनावायरस महामारी के कारण 2021 में खेले जाएंगे.

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, “विश्व एथलेटिक्स परिषद ने इस सप्ताह संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद नई तारीखों को मंजूरी दे दी. इन नई तारीखों से विश्व चैंपियनशिप बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और म्युनिख में यूरोपीय चैंपियनशिप से टकराव से बच जाएगी.”

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने कहा, “ये एथलेटिक्स के प्रशंसकों के लिए सोने पर सुहागा जैसा है. प्रशंसकों को छह सप्ताह तक लगातार उच्च स्तर का प्रदर्शन देखने को मिलेगा और विश्व चैंपियनशिप का अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं से टकराव नहीं होगा. विश्व चैंपियनशिप के बाद राष्ट्रमंडल खेलों और यूरोपियन चैंपियनशिप का आयोजन होगा.”

बता दें कि ओरेगन विश्व चैंपियनशिप 2021 में 6 से 15 अगस्त के बीच होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक से टकराव के कारण आयोजन तिथि को लगभग एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

विश्व एथलेटिक्स

इसके अलावा विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि दिसंबर 2020 तक स्थगित कर दी.

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, “टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफिकेशन छह अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक स्थगित किया जाता है."

टोक्यो ओलंपिक

कोरोनावायरस ने लोगों की आम जिंदगी के साथ खेलों पर भी गहरा प्रभाव डाला है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख 56 हजार 780 तक पहुंच चुकी है. वहीं इस वायरस के प्रकोप से अब तक 79 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details