पेरिस:अगले साल यूजीनी में होने वाली ओरेगन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 15 से 24 जुलाई 2022 के बीच होगी ताकि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से टकराव से बचा जा सके.
विश्व एथलेटिक्स ने पिछले महीने ही टूर्नामेंट 2022 में कराने की घोषणा की थी क्योंकि टोक्यो ओलंपिक कोरोनावायरस महामारी के कारण 2021 में खेले जाएंगे.
विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, “विश्व एथलेटिक्स परिषद ने इस सप्ताह संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद नई तारीखों को मंजूरी दे दी. इन नई तारीखों से विश्व चैंपियनशिप बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और म्युनिख में यूरोपीय चैंपियनशिप से टकराव से बच जाएगी.”
विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने कहा, “ये एथलेटिक्स के प्रशंसकों के लिए सोने पर सुहागा जैसा है. प्रशंसकों को छह सप्ताह तक लगातार उच्च स्तर का प्रदर्शन देखने को मिलेगा और विश्व चैंपियनशिप का अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं से टकराव नहीं होगा. विश्व चैंपियनशिप के बाद राष्ट्रमंडल खेलों और यूरोपियन चैंपियनशिप का आयोजन होगा.”