बीजिंग: चीन की महिला खिलाड़ी कोंग लीच्यो ने दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉटपुट स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल में 19.55 मीटर की दूरी तय कर ये खिताब जीता. इसी के साथ चीन इस चैंपियनशिप में अब तक तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य समेत नौ पदक अपने नाम कर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: चीन की कोंग लीच्यो ने महिला शॉटपुट में जीता खिताब - Gong Lijiao
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चीन की महिला खिलाड़ी कोंग लीच्यो ने शॉटपुट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है. तीन इस चैंपियनशिप में नौ पदक के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
world athletics championship
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो साल से महिला शॉट पुट में कोंग ने अपना दबदबा बनाए रखा है. दोहा में विश्व चैम्पियनशिप से पहले इस सीजन में उन्होंने 13 देशी-विदेशी टूर्नामेंट्स में भाग लेकर 12 खिताब जीते. वे अपने इस प्रदर्शन को दोहा में जारी रखने में सफल रहीं. कोंग ने बताया कि उनका लक्ष्य अगले साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है.
गुरुवार की रात तक अमेरिकी टीम आठ स्वर्ण, आठ रजत और दो कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर है.