नई दिल्ली: फॉरवर्ड उत्तम सिंह (Uttam Singh) 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट (Sultan of Johor Cup) में भारत की जूनियर टीम के कप्तान होंगे. भारत ने 2019 में इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इस बार उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और मौजूदा चैम्पियन ब्रिटेन से होगा. कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है.
भारत के कप्तान उत्तम सिंह होंगे जो 2021 में जूनियर विश्व कप खेले थे और जकार्ता में 2022 में एशिया कप में सीनियर टीम के लिए भी पदार्पण किया. बॉबी सिंह धामी उपकप्तान होंगे. भारत को पहले दिन मलेशिया से खेलना है. इसके बाद 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से, 25 अक्टूबर को जापान, 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और उसके दो दिन बाद ब्रिटेन का सामना करना है.
यह भी पढ़ें:Mission T20 World Cup : WACA में शुरू हुआ ट्रेनिंग सेशन, टीम इंडिया की आयी पहली तस्वीर