लखनऊःउत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) 2023-24 में राज्य के चार शहरों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और नोएडा में खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी (UP to host Khelo India Games) करेगी. मुख्य सचिव, खेल, नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) के अनुसार देश की लगभग 150 यूनिवर्सिटीज से लगभग 4500 एथलीट 20 खेलों में खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे. इन खेलों में रोइंग, बास्केटबॉल, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, तैराकी, मुक्केबाजी आदि शामिल हैं.
ओडिशा और कर्नाटक के बाद उत्तर प्रदेश को पहली बार नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने का मौका मिला है. खेलो इंडिया प्रतिनिधियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान लिए गए फैसलों के अनुसार कबड्डी, जूडो तीरंदाजी और तलवारबाजी जैसे खेल नोएडा में आयोजित होंगे जबकि गोरखपुर को रोइंग के लिए चिन्हित किया गया है. कुश्ती, मलखम्ब और योग जैसे खेल वाराणसी में होंगे जबकि शेष खेलों का आयोजन लखनऊ में होगा.
इसे भी पढ़ें- फुटबॉल लोकप्रिय खेल, इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए: उच्चतम न्यायालय
उत्तर प्रदेश करेगा खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी - नवनीत सहगल
तीसरे खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 की मेजबानी उत्तर प्रदेश (UP to host Khelo India Games) करेगा. पहली बार इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के 150 यूनिवर्सिटीज के हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे.
UP to host Khelo India Games
सहगल ने कहा, '26 वर्ष से कम उम्र के एथलीट नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा ले पाएंगे. महिला खेलों पर खास ध्यान रहेगा. इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी.' सरकार ने 12 पूर्व खिलाड़ियों की नियुक्ति भी की है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है. कम से कम 38 ऐसे अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को 16 विभिन्न खेलों के लिए 44 आवासीय होस्टल्स के लिए कोच नियुक्त किया जाएगा.
(आईएएनएस)