दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL 2019 : यू मुंबा की विजयी शुरुआत, तेलुगू टाइटंस को हराया

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के पहले मैच में यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस 31-25 से हरा दिया.

U Mumba beat Telugu Titans

By

Published : Jul 20, 2019, 10:31 PM IST

हैदराबाद : यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए शनिवार को तेलुगू टाइटंस को 31-25 से हरा दिया. गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबा की टीम पहले हाफ में 18-10 से आगे थी और टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत की.

प्रो कबड्डी का ट्वीट

यू-मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 10 अंक लिए जबकि रोहित बाल्यान, संदीप नरवाल और कप्तान फजल अत्राचली को 4-4 अंक मिले. यू मुंबा के अभिषेक सिंह ने लीग में अपने 50 टैकल प्वाइंट्स पूरे कर लिए. टीम ने रेड से 16, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक लिया.

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी

मुक्केबाजी : शिवा थापा ने प्रेसिडेंट्स कप में जीता स्वर्ण पदक

तेलुगू के लिए रजनीश ने आठ और कप्तान सिद्धार्थ देसाई ने पांच अंक बटोरे. तेलुगू ने रेड से 15 और टैकल से 10 अंक जुटाए. तेलुगू के विशाल भारद्वाज ने लीग के करियर में अपने 250 टैकल प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details