दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले सप्ताह दी जाएगी ओलंपिक दल के तीरंदाजों को COVID-19 टीके की दूसरी खुराक - Archers news

विश्व कप के पहले चरण का आयोजन 19 अप्रैल से किया जायेगा और कोविड काल में यह सीनियर तीरंदाजों के लिये पहला टूर्नामेंट होगा.

Tokyo Games
Tokyo Games

By

Published : Apr 3, 2021, 5:11 PM IST

पुणे :टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर चुके भारतीय तीरंदाजों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक अगले सप्ताह ग्वाटेमाला सिटी में होने वाले आगामी विश्व कप चरण एक के लिये रवाना होने से पहले दी जाएगी. टीम अभी यहां सैन्य खेल संस्थान में अभ्यास कर रही है.

विश्व कप के पहले चरण का आयोजन 19 अप्रैल से किया जायेगा और कोविड काल में यह सीनियर तीरंदाजों के लिये पहला टूर्नामेंट होगा.

तीरंदाज तीन विश्व कप में हिस्सा लेंगे और तीसरा विश्व कप जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक से पहले ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगा.

टीकाकरण अभियान के तहत संस्थान सभी तीरंदाजों का टीकाकरण करवा रहा है जिसमें आठ मुख्य भारतीय - पुरूषों में अतनु दास, तरूणदीप रॉय, प्रवीण जाधवन और बी धीरज (रिजर्व) और महिलाओं में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, कोमोलिका बारी और मधु वेदवान (रिजर्व) - तीरंदाज शामिल हैं.

सैन्य खेल संस्थान के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "उन्हें आठ मार्च को कोविशील्ड की पहली खुराक दी गयी थी जबकि दूसरी खुराक अगले सप्ताह (सात अप्रैल) दी जायेगी."

उन्होंने कहा, "16 सदस्यीय सीनियर भारतीय दल में हर किसी को टीके की पहली डोज दे दी गयी है जिसमें कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है. हमने सेना के 29 तीरंदाजों - 20 रिकर्व और नौ कम्पाउंड वर्ग - का भी टीकाकरण कराया है."

यह भी पढ़ें- स्मिथ मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े, 7 दिनों तक पृथकवास पर रहेंगे

अभी तक भारत ने पुरूष वर्ग में टीम कोटा और महिला वर्ग में एक व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है. महिला टीम के पास क्वालीफाई करने का अंतिम मौका पेरिस में 21 से 27 जून तक होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details