दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics में कोविड के 3 नए मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सोमवार को खेलों से जुड़े तीन नए मामले सामने आए. लेकिन इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है.

covid cases in tokyo  टोक्यो ओलंपिक  टोक्यो में कोरोना  Sports News  Olympic news  खेल गांव
Tokyo Olympics

By

Published : Jul 19, 2021, 10:49 AM IST

टोक्यो:खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों के कोविड- 19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद सोमवार को खेलों से जुड़े तीन नए मामले सामने आए. लेकिन इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है.

जो तीन नए मामले सामने आए हैं. उनमें खेलों से जुड़ा एक व्यक्ति है, जो चीबा में रह रहा है. उसके अलावा एक ठेकेदार और एक पत्रकार का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है. इन सभी को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. ठेकेदार सैतामा में रहता है.

यह भी पढ़ें:अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी Koko कोरोना से संक्रमित, ओलंपिक में नहीं ले पाएंगी हिस्सा

आयोजन समिति ने कोविड- 19 मामलों की अपनी दैनिक सूची में इन तीन नए मामलों का खुलासा किया. इससे खेलों से जुड़े मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है.

रविवार को पहली बार खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था. ये दोनों दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे.

आयोजकों ने उनकी पहचान नहीं बताई थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल संघ ने बयान जारी करके स्थिति स्पष्ट कर दी थी.

यह भी पढ़ें:Tokyo पहुंचा भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था, आज से शुरू करेंगे अभ्यास

तीसरा संक्रमित खिलाड़ी खेलों के लिए नामित होटल में रह रहा था और उनकी पहचान अभी तक पता नहीं चली है.

रविवार को कुल 10 मामले सामने आये थे, जिनमें पांच खेलों से संबंधित व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details