विएना: केन्या के दिग्गज धावक इलियुद किपचोगे दो घंटे से कम समय में मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के पहले धावक बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 34 साल के किपचोगे ने एक घंटे 59 मिनट और 40 सेकेंड में मैराथन पूरा किया.
मैराथन पूरा करने के बाद इलियुद किपचोगे ने कहा, "ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा क्षण था. जब मेरे पास जाने के लिए 500 मीटर था और समय वास्तव में इतिहास बनाने के लिए था. मैंने कई कॉल रिसीव किया और केन्या के राष्ट्रपति से भी बात किया. मैंने दुनिया भर से मैसेज और फोन कॉल्स रिसीव रिए. जिस वजह से मेरे ऊपर दबाव था.