दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किपचोगे ने दिया बड़ा बयान, कहा - मैसेज और फोन कॉल की वजह से दबाव में था

इलियुद किपचोगे ने लगभग दो घंटे में मैराथन दौड़ को पूरा कर नया किर्तिमान रचा है. ये हालांकि आधिकारिक मैराथन रिकॉर्ड नहीं है. मैराथन पूरा करने के बाद किपचोगे ने इसे अपने जीवन का सबसे बेहतरीन पल बताया.

Kipchoge

By

Published : Oct 13, 2019, 2:10 PM IST

विएना: केन्या के दिग्गज धावक इलियुद किपचोगे दो घंटे से कम समय में मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के पहले धावक बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 34 साल के किपचोगे ने एक घंटे 59 मिनट और 40 सेकेंड में मैराथन पूरा किया.

मैराथन पूरा करने के बाद इलियुद किपचोगे ने कहा, "ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा क्षण था. जब मेरे पास जाने के लिए 500 मीटर था और समय वास्तव में इतिहास बनाने के लिए था. मैंने कई कॉल रिसीव किया और केन्या के राष्ट्रपति से भी बात किया. मैंने दुनिया भर से मैसेज और फोन कॉल्स रिसीव रिए. जिस वजह से मेरे ऊपर दबाव था.

इलियुद किपचोगे का रिएक्शन, देखिए वीडियो

केन्याई धावक की मदद के लिए 42 पेसमेकर्स शामिल किए गए थे. इनमें 1500 मीटर ओलंपिक चैम्पियन मैथ्यू सेंट्रोविट्ज, ओलंपिक 5000 मीटर रजत पदक विजेता पॉल चेलिमो और इंगेरब्रिजट्सेन भाई-जैकब, फिलिप और हेनरिक शामिल हैं.

जानिए कौन हो सकता है अगला "उसेन बोल्ट"


साल 2017 में इसी मैराथन के दौरान ओलंपिक चैम्पियन 25 सेकेंड के अंतर से रिकॉर्ड तोड़ने से वंचित रह गए थे. किपचोगे के नाम आधिकारिक मैराथन विश्व रिकॉर्ड है. 2018 में किपचोगे ने बर्लिन मैराथन के दौरान 2.01.39 घंटे में मैराथन पूरी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details